शहडोल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर शामिल हुए थे जमात में, छुपाने पर हुई निलंबन की कार्यवाही
शहडोल। कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार पूरे प्रयास कर रही है, खासकर दिल्ली से जमात में शामिल होने वालों की खबर और उसके बाद लगातार उनमे बढ़े कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों ने पूरे ही देश की चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि शहडोल से जमात में शामिल होने के लिए गए लोगों की जांच के बाद नेगेटिव रिपोर्ट ने जिले की चिंता घटा दी थी, लेकिन इसी बीच शहडोल मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर के चोरी छुपे जमात में शामिल होने की जानकारी में एक बार फिर शहडोल को सुर्खियों में ला दिया है मेडिकल कॉलेज शहडोल में पदस्थ प्रोफेसर डॉ मोहम्मद मुजाहिद अंसारी
दिल्ली जमात में शामिल हो कर ट्रेवल हिस्ट्री नही बताई थी।
डॉ मोहम्मद मुजाहिद अंसारी मेडिकल कालेज शहडोल के प्रोफसर डाक्टर के खिलाफ प्रबंधन ने निलंबन की कार्यवाई की है, प्रोफेसर 6 से 11 मार्च तक नागपुर के लिये अवकाश ले कर दिल्ली जमात में शामिल हुए थे ,जमात में शामिल हो कर 12 से 19 मार्च मेडिकल कालेज में सेवाएं भी दी थी, देश मे बढ़ते संक्रमण के बावजूद कालेज प्रबंधन को इसकी जानकारी देने के बजाए उनके द्वारा यह जानकारी छुपाने के कारण यह कार्यवाही की गईं।
एक अन्य प्रोफेसर के संदर्भ में भी विभाग द्वारा जानकारी एकत्र कराए जाने की खबर है, लेकिन जब तक कोई पुष्ठ जानकारी सामने नही आती तब तक कुछ नही कहा जा सकता।