शिक्षिका कर रही शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा

अजय नामदेव-7610528622
पिता को मिला रहने के लिये मकान पुत्री ने किया कब्जा 
अनूपपुर। एक शिक्षिका के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण किये जाने के संबंध में कलेक्टर अनूपपुर को सरपंच व पंचो ने शिकायत की है। मामला ग्राम पंचायत फुनगा अंतर्गत शिक्षिका ज्ञानवती मिश्रा के द्वारा जबरदस्ती शासकीय आवासीय भवन में अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। आराजी खसरा नं. 441 रकवा 0.111 हे. ग्राम फुनगा पटवारी हल्का फुनगा तहसील एवं जिला अनूपपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शासकीय आवासीय मकान निर्मित है। जो कि ग्राम पंचायत फुनगा के देखरेख में सरंक्षित है। उक्त मकान में शासकीय कर्मचारी रहते है जिसका किराया उनके वेतन से भुगतान होता है। लेकिन उक्त आवासीय भवन के एक मकान जो कि सोसायटी के ठीक बगल में है। उसमें विगत कई वर्षो से सूर्य मिलन मिश्रा शिक्षक रहते थे। मकान का किराया भी उनके वेतन से नियमित रूप से कटता था। विगत 2 के पूर्व सूर्य मिलन मिश्रा सेवानिवृत्त हो गये है तथा अनूपपुर में अपने निजी मकान में रहते है।

शिक्षिका ने किया कब्जा 

सूर्य मिलन मिश्रा के द्वारा उक्त शासकीय भवन को आज दिनांक तक पंचायत फुनगा के सुपुर्द नही किया गया बल्कि उक्त मकान में उनकी पुत्री ज्ञानवती मिश्रा शिक्षिका शासकीय विद्यालय फुनगा अवैध रूप से कब्जा करके रह रही है तथा उक्त मकान का किराया भी उनके द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है। उक्त शासकीय मकान के पीछे पड़ी हुई शासकीय भूमि पर शिक्षिका ज्ञानवती मिश्रा के द्वारा अवैध रूप से पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है। लोगों के रोकने पर कहती है कि उक्त मकान एवं भूमि का पट्टा उनके भाई अमित मिश्रा के नाम पर है। मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें 5 डिसमिल का पट्टा मिला हुआ है।

निर्माण पर निर्माण शुरू 

ग्राम पंचायत फुनगा के द्वारा पूर्व लिखित रूप में तहसील अनूपपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई थी लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई। कार्यवाही न होने से शिक्षिका ज्ञानवती मिश्रा का मनोबल बढा हुआ है, वह उक्त भूमि में अवैध रूप से टूबवबेल उत्खन्न करा चुकी है तथा 6 कमरे का पक्का मकान भी निर्माण करा रही है इसके पूर्व में 3 कमरे का मकान निर्माण कार्य पूरा करा चुकी है।

दोषी पर हो कानूनी कार्यवाही 

सरपंच ने बताया कि वर्णित भूमि एवं मकान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होने के कारण बहुमूल्य एवं बहुउपयोगी है। भविष्य में वहां पर कोई शासकीय प्रयोजन हेतु उपयोग किया जा सकता है। शासकीय सेवक के द्वारा शासकीय भूमि एवं मकान पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जाना शासकीय सेवा नियमों एवं आचरण के विपरीत है। वर्णित भूमि एवं मकान को ज्ञानवती मिश्रा शिक्षिका के कब्जे से मुक्त कराकर अवैध निर्माण को तोडा जाये व पंचायत फुनगा के सुपुर्द किया जाये तथा दोषी व्यक्तियों के विरूध दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही की जाये।
इनका कहना है- 
विद्यालय भवन के पास दो आवासीय कमरे बने हुए हैं वहां पूरी भूमि मध्यप्रदेश शासन की है उन्हें विभाग से एलॉट हुआ है या कब्जा किया गया है जानकारी नहीं है। मौका देखने जब मैं गया था तो शिक्षिका वहां मौजूद नहीं थी, अगर शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है तो विभागीय आदेश के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 
मिथिलेश तिवारी पटवारी, ग्राम पंचायत फुनगा 

You may have missed