श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

0

देवालयों में गूंजा हर हर महादेव

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । देवादि देव महादेव भोले शंकर की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि पूरे श्रद्धा उल्लास और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के हृदय स्थल में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में सुबह से देर शाम तक भक्तों की अपार भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुची वही मन्दिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ का विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया गया। भगवान भोलेनाथ को पूजा अर्चना कर विविध नैवेद्य के भोग अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी देवालयों पर हर हर महादेव जयकारे का उदघोष पूजा अर्चना पश्चात गूंजा। नगर के दफाई कालोनी पाली प्रोजेक्ट कालोनी एमपीईबी कालोनी के नीलकण्ड मन्दिर,महामृत्युंजय मन्दिर,बरम टोला के पहाड़ी में स्थित भगवान भोले मन्दिर,सहित सभी देवालयों में सुबह से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। गौरतलब है कि माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी संजीव खण्डेलवाल के के मिश्रा गोपाल पंडा ब्रजेश तिवारी रवि प्रेमचंदानी संजय साहू सुशील द्विवेदी अभिषेक सिंह गोपाल गुप्ता गुड्डा अग्रवाल दादूराम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *