श्रमिको को रायपुर ले जा रही स्पेशल श्रमिक ट्रेन में खाना, पानी, केला एवं बिस्कुट का किया गया वितरण

(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। श्रमिको को लखनऊ से रायपुर ले जा रही श्रमिक स्पेषल ट्रेन में श्रमिको को रोटरी क्लब द्वारा पानी, बिस्कुट एवं केला का वितरण किया गया। वही व्यापारी संघ शहडोल द्वारा श्रमिको को खिचड़ा वितरित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा ने रेल्वे स्टेशन में एनाउंसमेन्ट कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी संदेश देने के लिए निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर बी.के. मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली रावेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा एवं श्री पटेल तथा राजस्व निरीक्षक ललित धार्वे सहित रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एवं रेल्वे के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा रेल्वे मजदूर संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।