श्रीमती मीरा श्रीवास्तव एवं गणेश प्रसाद त्रिपाठी सेवानिवृत

0

शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665

शहडोल।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में   सहायक ग्रेड-2 मीरा श्रीवास्तव  एवं सहायक अधीक्षक निर्वाचन गणेश प्रसाद त्रिपाठी  की आज अधिवर्षिकी आयु पूर्ण होने पर आयोजित विदाई समारोह में कहा कि शासकीय सेवकों द्वारा सेवाकाल में लगनशीलता, कर्तव्य, परायणता एवं अच्छे मन से की गई डियूटी से सेवानिवृत्त होने पर आत्म सुख एवं सुकून की अनुभूति होती है। उन्होने उक्त कर्मचारियों को साल और श्रीफल देकर उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की तथा उनके सभी क्लेमों को शीघ्र निराकृत कर एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने के भी निर्देष दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह सहित काफी संख्या में शासकीय सेवक उपस्थित थें।

 दोनों कर्मचारी के कार्य की हुई प्रशंसा

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अशोक उपाध्याय ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय के ये दोनो कर्मचारी बहुत ही निष्ठावान, मिलनसार एवं कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही से कार्य करने मे माहिर थें। सेवा निवृत्त के पष्चात् अनुभावी कर्मचारियों की कमी हमेशा खलेगी। उन्होने उनके शेष जीवनकाल को सुखमय एवं मंगलमय् रहने की कामना भी की। इस मौके पर सेवानिवृत्त मीरा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा कहा कि 62 वर्ष की आयु ऐसे बीती कि इतनी लम्बी अवधि का अंदाजा ही नही लग पाया। इन सबका कारण सहयोगी स्टॉफ स्नेह, प्रेम और आत्मीयता थी। कार्यक्रम का संचालन विवेक पाण्डेय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed