संकल्प महाविद्यालय द्वारा जिले के कोरोना योद्धाओ को किया गया सम्मानित

0

अनूपपुर। बिगत बीते कुछ महीनों से देश मे कोरोना वायरस से स्थिति विकराल हो चुकी है लेकिन इस विकराल स्थिति मे जब देश का सामान्य नागरिक अपने घरो पर सुरक्षित अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहा है इसके पीछे कुछ ऐसे योद्धा जो इस कोविड-19 की महामारी मे कोरोना वारियर्स के रूप मे देश को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाने में 24 घंटे अपने कार्यों पर कार्यरत है, इसी मे जिला मुख्यालय स्थित संकल्प ग्रुफ ऑफ कॉलेज द्वारा जिले के कोरोना योद्धाओ को धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया गया जिनकी वजह से आज आप और हम अपने घरो पर सुरक्षित अपने परिवार के साथ है और वे सभी अपने परिवार से दूर रहकर अपने कार्यों पर निरंतर कार्यरत रहते है, कोरोना के खिलाफ इस जंग मे जिले के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओ के सम्मान मे जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधिक्षिक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. डी. सोनवानी, एस. डी. एम कमलेश पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को संकल्प महाविद्यालय द्वारा कोरोना वॉरियर्स के प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, जिनके माध्यम से जिले मे इस कोरोना वायरस की विकराल स्थिति मे कानून, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था कारगर सिद्ध हुए है, इसी के साथ हम सभी नागरिकों का भी यह कर्तव्य होना चाहिए कि अति आवश्यक कार्य न होने की स्थिति मे घर पर ही रहे, घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दिन मे अधिक से अधिक बार अपने हाथो को धोकर कोरोना से बचने के लिए अपनी सहभागिता दे सके, हमें कोरोना के खिलाफ आगे भी यह लडाई निरंतर जारी रखनी होंगी साथ ही कुछ पाबंदियो के साथ अपना जीवन पुन: पटरी पर लाना होगा। संकल्प महाविद्यालय आभारी है, जिले के सभी कोरोना योद्धाओ का जिले की प्रशासन व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था का इसी के साथ जिले के बैंक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, वस्तु विके्रता एवं वालंटियर्स का जिन्होंने कोरोना के खिलाफ इस लडाई मे अपनी अहम् भूमिका निभाई है हमारा भी यह कर्तव्य है कि हम सभी इन कोरोना योद्धाओ का सम्मान करें और अपनी सहभागिता देने का हर सम्भव प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed