संकुल केन्द्र पीथमपुर में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

Shubham kori-9039479141,7898119734

पेंड्रा-संकुल केन्द्र पीथमपुर में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पेंड्रा जिला शिक्षा अधिकारी एस एन साहू ,प्रवीण श्रीवास,जेपी पुष्प डाईट प्राचार्य,डी डी रात्रे फिजिकल प्राचार्य, विनोद ओगरे सी ई ओ जनपद पंचायत पेन्ड्रा , जनप्रतिधि गुलाब सिंह राज छाया विधायक मरवाही, शुभम पेन्द्रो जिला पंचायत सदस्य,श्रीमति आशा बबलू मराबी अध्यक्ष जनपद पंचायत पेन्ड्रा,जीवन सिंह राठौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पेन्डरा कार्यक्रम में सरपंच संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व दस पंचायत के सरपंच व चन्द्रभान मलैया व नागेन्द्र सिंह, राकेश चौधरी सी ए सी,अजय चौधरी आमाडांड उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संतोष मलैया जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, संकुल के सी आर सी टीकादास मराबी व संकुल समन्वयक सुरेशसाहू व संकुल के सभी शिक्षक/शिक्षिका ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। सभी अतिथियो ने कार्यक्रम की प्रशंसा की व बच्चों का मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed