सट्टा पट्टी काटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ अनवर

(संतोष शर्मा/चन्द्रेश मिश्रा)
धनपुरी। थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से कुछ सटोरिए लुक छिप कर पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेलते हुए सट्टे का अवैध व्यवसाय संचालित कर रहे थे लेकिन गत दिवस थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला के नेतृत्व में धनपुरी पुलिस को सट्टा पट्टी काटने वाले कच्छी मोहल्ला निवासी मोहम्मद अनवर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कच्छी मोहल्ला निवासी मोहम्मद अनवर घूम घूम कर अपने ही मोहल्ले में मोबाइल के माध्यम से सट्टे की बुकिंग कर रहा है मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक करने के बाद आरोपी को रंगे हाथ मोबाइल एवं कागज पेन के माध्यम से कल्याण सट्टे की बुकिंग करते हुए पकड़ा गया एवं उसके पास से 800 रुपए नगद भी जप्त किए गए पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी मोहम्मद अनवर ने धनपुरी पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले लगभग 3 माह से धनपुरी नंबर 4 निवासी जाकिर मुसलमान के कहने पर सट्टा पट्टी काटने का काम कर रहा है इस काम के बदले जाकिर मुसलमान उसे 10 प्रतिशत कमीशन देता है धनपुरी पुलिस ने सट्टा पट्टी कटवाने वाले आरोपी जाकिर एवं मोहम्मद अनवर के ऊपर मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू कर दी है इस संबंध में थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा सट्टे का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही धनपुरी पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी।