सट्टा-पट्टी काटते ४ सटोरिया गिरफ्तार, 3 हजार 830 नगद जब्त

Ajay Namdev-7610528622
सट्टा-पट्टी काटते ४ सटोरिया गिरफ्तार, 3 हजार 830 नगद जब्त
अनूपपुर । राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा-पर्ची काटे जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन में राजेद्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेद्रो ने 30 नवम्बर को राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड सहित देहार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 हजार 830 रूपए जब्त करते हुए सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए सटोरियों में देवानंद चौकसे पिता महेश प्रसाद 38 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम से 530 रूपए, दुर्गा प्रसाद जायसवाल पिता बैजनाथ जायसवाल 33 वर्ष निवासी पकरीटोला से 780 रूपए, बृजेश जायसवाल पिता नंदलाल जायसवाल 26 वर्ष निवासी हर्राटोला से 700 रूपए ,अमृत लाल पिता डोमारी प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी नवगवां से 720 रूपए एवं ज्ञानेन्द्र सिंह पिता कुंदन सिंह 36 वर्ष से 100 रूपए नगद सहित सट्टा पर्ची जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।