सनवीम कान्वेंट स्कूल में समरसता खिचडी का किया गया आयोजन
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित सनवीम कान्वेंट स्कूल अनूपपुर में मकर संक्राति के पावन पर्व पर 15 जनवरी को विद्यालय प्रांगण में समरसता खिचडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें बच्चों के साथ अभिभावक ने हिस्सा लेकर खिचडी का आंनद प्राप्त किया। विद्यालय के संचालक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्राति के पर्व पर खिचडी का आयोजन किया गया और सैकडो बच्चों व अभिभावक ने इस समरसता खिचडी पर्व का आनंद उठाया। जहां विद्यालय के संचालक व प्राचार्य के साथ टीचर उपस्थित रहे।