सफेदपोश नेताओं की सह पर 52 परियों की कदमताल

मनोज और तौहीद फार्म में चला रहे फड़
( सीताराम पटेल)
अनूपपुर। सत्ता परिवर्तन के बाद साल भर कुर्सी से दूर रहें नेताओं की हाथ की खुजली अभी खत्म हुई नहीं थी की करोना वायरस ने सफेदपोश नेताओं का खेल बिगाड़ दिया। सत्ता मिलते ही सिक्कों की खनक की ओर दौड़ रहे सफेदपोश नेताओं की कमाई का जरिया ही करोना वायरस और लॉक डाउन ने खत्म कर दिया। जब पूरा विश्व इस महामारी से लडऩे के लिए एकजुट हुआ है, वहीं अनूपपुर क्षेत्र के सत्ताधारी सफेदपोश नेताओं को अपने अवैध कारोबार चलाने के लिए रसोई का मार्ग पकड़ लिया है। अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्ताधारी सफेदपोश नेताओं के सह पर 52 परियों का खेल संचालन किया जा रहा है, यूं ही टाइमपास और रसोई के संचालन में चंदा लेकर अपराधियों को अभय दान देकर लाखों का फड़ का संचालन प्रतिदिन किया जाता है।
फार्म में लगता है जुआडियों का हुजूम
भालूमाडा के अघोरी बाबा मंदिर के पीछे स्थित फार्म में प्रतिदिन जुआ के फड़का संचालन किया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक भालूमाडा फार्म में चल रहे फड़ संचालन को सत्ताधारी पक्ष के सफेदपोश नेताओं ने रसोई के संचालन में चंदा लेकर अभय दान दिया है, सूत्रों के मुताबिक अघोरी बाबा स्थल के पीछे जुए के फड़ के संचालन में मनोज और तौहिद नामक व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा है मनोज और तौहीद ने रसोई के संचालन में हजारों रुपए का दान कर फड़ संचालन के लिए सत्ताधारी पक्ष के भालूमाडा क्षेत्र के सफेदपोश नेताओं से अनुमति ले ली है अब फड़ संचालन में ना तो खाकी का डर है और ना ही खादी का।