सब्जी मण्डी में उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। कोरोना वायरस महामारी पूरे देश में अपना भयानक रूप धारण करती जा रही है, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से लॉक डाउन लगाया गया है और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है, परंतु यह बात संभागीय मुख्यालय में स्थित सब्जी मंडी पर लागू नहीं होती। यह बात इस लिए कही जा रही है क्योंकि सब्जी मंडी में अन गिनत लोग अपने मोटर साइकिल रेहडिय़ों पर सब्जी और फल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंस तार -तार होता नजर आ रहा है।
सोशल डिस्टेंस बना शब्द
सोशल डिस्टेंस सिर्फ एक शब्द बन कर रह चुका है, प्रशासन की तरफ से यदि समय रहते इस पर लगाम न कसी गई तो, इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं। सब्जी मंडी में बिना पास जैसी सुविधा शुरू कर बगैर पास दाखिल होने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और सोशल डिस्टेंस व मास्क को यकीनी बनाया जाये, जिससे इस भयानक महामारी से बचा जा सके।