सभ्या, ईशान और जैद ने कक्षा 10 वी में किया जिले में टॉप, एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

0

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल ने बुधवार की सुबह कक्षा 10 वी और 12 वी की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसको लेकर छात्रों में खासा उत्साह दिख रहा है। परीक्षा परिणाम आने के बाद कुछ छात्रों के हिस्से में निराशा आई तो कुछ छात्रों के खुशी का ठीकाना नही रहा। जिले 10-12वी की परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। कक्षा 10 वी में तीन छात्रों ने जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता को गौरान्वित किया है। सेंट्रेल एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सभ्या तिवारी पिता दिनेश कुमार तिवारी ने 500 में 484 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं भारतीयम हाई स्कूल ब्यौहारी के छात्र ईशान मिश्रा पिता विनय कुमार मिश्रा ने 500 में 483 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा स्प्रिंग डेल्स नार्थ रेलवे कॉलोनी सोहागपुर के छात्र मोहम्मद जैद पिता मोहम्मद उबानी ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

12वी इन्होंने किया टॉप

कक्षा 12 में चार अलग-अलग विषयो में छात्रों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 12वी में मानिविकी विज्ञान, बायो ग्रुप, कॉमर्स ग्रुप और कृषि विज्ञान में छात्रों ने अगल-अलग स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय और अभिवापको को गौरान्वित किया है। जिले की टॉप सूची में मानिविकी विज्ञान में शासकीय रघुराज उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 02 की छात्रा सोनाली तर्किहार पिता दिनेश कुमार तर्किहार 448 अंक के साथ प्रथम एवं भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र प्रांजल सचदेव पिता अजय सचदेव ने 447 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वही बायो ग्रुप में कृष्टा ज्योति मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल ब्यौहारी की छात्रा स्वाति गुप्ता पिता जयप्रकाश गुप्ता ने 461 अंको के साथ प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर देवलोंद के छात्र रवीश कुमार शुक्ला पिता अखिलेश कुमार शुक्ला ने 458 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एवं सरस्वति शिशु मंदिर शहडोल के छात्र आर्यन प्रताप सिंह पिता अंजनी कुमार सिंह ने 457 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कॉमर्स ग्रुप में स्प्रिंग डेल्स हायर सेके. स्कूल नार्थ रेलवे सोहागपुर के छात्रा दीपिका खेमका पिता पदम खेमका ने 459 अंक के साथ प्रथम रही। वही ज्ञान निकेतन स्कूल बुढ़ार के छात्र सनोवर सिद्दीकी पिता गुलाम नबी सिद्दीकी ने 451 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही कृषि विज्ञान विषय मे सतगुरु पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा नीलम सिंह राजपूत पिता उमेश सिंह राजपूत ने 455 अंक प्राप्त कर प्रथम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed