समर्सिबल पंप चोरी करने वाले पकडाये

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत ग्राम कांसा निवासी पंकज पटेल पिता कमलेश पटेल उम्र 23 साल ने 15 सितम्बर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया कि 26 अगस्त की दरमियानी रात समर्सिबल पंप टैक्सास कंपनी का जो तालाब में लगा था किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है, जब 27 अगस्त की सुबह 7 बजे देखा तो समर्सिबल पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है। पंप की काफी तलाश किया ना मिलने पर इन्होंने थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया। रिपोर्ट पश्चात सहायक उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल द्वारा आरोपी की तलाश की गई और तलाश करने पर आरोपी सोनू लाल तेल पीता रामखेलावन तेल उम्र 23 साल व अजय कोल पिता कोदुलाल कोल उम्र 20 साल निवासी कांसा के रहने वाले हैं पंप चुराकर बेचने के फिराक में थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया है और समर्सिबल पंप जप्त कर लिया गया है। वहीं आरोपी 16 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया।