सरकारी जमीन पर एलआईसी कर्मचारी ने बना लिया मकान
नोटिस लेकर पहुंचे तहसील के चपरासी को पीटा
ब्योहारी। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं कि नोटिस लेकर तहसील से आए चपरासी के साथ मारपीट कर जारी नोटिस को छीनकर फाड़ दिया। उक्त मामले की थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। प्रशासन को धता बताते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान पक्का निर्माण कराने वाले भोला प्रसाद रजक जो एलआईसी ऑफिस में क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं। जिनके द्वारा नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 न्यूबरौंधा में लगभग पचास डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा रखा है। जिसके खिलाफ पटवारी प्रतिवेदन प्रस्तुत होने पर नोटिस लेकर गए तहसील के चपरासी सुनीलमणि तिवारी के साथ अतिक्रमणकारी भोला रजक और उसके दोनों बेटे कृष्ण कुमार रजक एवं कोमल रजक ने मारपीट की तथा उससे नोटिस छुड़ाकर फाड़ दिया।
कार्यवाही की मांग
फरियादी की शिकायत पर थाना में कृष्णकुमार रजक व कोमल रजक पिता भोला प्रसाद रजक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने धारा 353ए 332ए 294ए 506 के तहत मामला कायम किया था। चर्चाओं के अनुसार फरियादी सुनीलमणि के द्वारा आरोपियों के साथ लेन.देन कर आपसी समझौता कर लेने की बात कही जा रही है। वहीं ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कोई कठोर कार्यवाही ना होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।