सरे आम चल रहा था सट्टा पर्ची का कारोबार
संतोस शर्मा
अनूपपुर। थाना रामनगर मे 11 फरवरी के दौरान देहात भ्रमण ग्राम पिपरहा में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम पिपरहा में रामनारायण केवट पिता जवाहर लाल केवट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा का सट्टा पर्ची में अंको को लिखकर रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर घेराबन्दी करके पकडा गया उसके पास से डाट पेन सट्टा पर्ची एवं नगदी 15 सौ साढ रूपये मिला आरोपी रामनारायण केवट से जप्त कर धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर उपनिरीक्क्षक बी.एन. प्रजापति, सउनि रामभुवन शर्मा, प्रआर. 09 रामप्रसाद प्रजापति की अहम भूमिका रही है ।