सर्जन डॉक्टर पांडे फिर बने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
शहडोल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश पांडे को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के पद की जिम्मेदारी दी गई है, गौरतलब है कि डॉ.पांडे शहडोल संभाग के तीनों जिलों में सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
मिलनसार व व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर पांडे पूर्व में भी शहडोल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कुर्सी संभाल चुके हैं,कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीते दिनों ही पूर्व में पदस्थ डॉक्टर ओपी चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा वैकल्पिक तौर पर सिविल सर्जन डॉक्टर विक्रम बारिया को सिविल सर्जन पद के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद का प्रभार सौंपा गया था,आज संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश के अपर संचालक द्वारा शहडोल सहित ग्वालियर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर नियुक्तियां की गई है।