सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में आयुष्मान भारत निरामया योजना शिविर 25 फरवरी को
Ajay Namdev- 7610528622
कोतमा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में 25 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे आयुष्मान भारत निरामया योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों को 25 फरवरी 2019 को एक दिवसीय कैंप का आयोजन कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाना है।चिकित्सा अधिकारी डॉ दीवान ने बताया कि इसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष्मान भारत के हितग्राहियों को चिन्हित कर अनुबंधित अस्पतालों में इलाज हेतु भेजा जाएगा। साथ ही हितग्राही अपने साथ समग्र आईडी लेकर आते हैं तो उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसका हितग्राही को शुल्क देय होगा। जांच उपरांत संबंधित अस्पताल में मरीज को इलाज हेतु भेजा जाएगा एवम मरीज के इलाज के स्टीमेट का भुगतान आयुष्मान योजना के अंतर्गत होगा।