सामूहिक रूप से करें प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण: पुलिस अधीक्षक
(Narad#9826550631)
सामूहिक रूप से करें प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने किया गया वृक्षारोपण
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं रोटरी क्लब के मैंबर्स द्वारा मंगलवार को वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण का मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था। वृक्षारोपण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण बचाव के संबंध में संदेश दिया गया कि वर्तमान में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जो आज पूरे विश्व में व्याप्त है, जो प्रकृति के साथ मानव द्वारा छेड़छाड़ करने, प्राकृतिक संपत्ति का हास करने के कारण ही आज हम इस वैश्विक बीमारी से जूझ रहे हैं।
प्राकृतिक संपदाओं का हो संरक्षण
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिये हमें अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है, इसके लिये हमें अपने आस-पास के वातावरण, प्राकृतिक हरियाली को बढ़ाने के लिये प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण सामूहिक रूप से सचेत एवं संवेदनशील होकर करना पड़ेगा तभी हम आने वाले समय में अपनी प्रकृति को बचा पायेंगे एवं हरा-भरा बना सकेंगे। वृक्षारोपण करने हेतु रोटरी क्लब मैंबर्स द्वारा फूलदार एवं छायादार पौधे उपलब्ध कराये गये एवं पौधों की सुरक्षा हेतु तार फैंसिंग की व्यवस्था कराई गई।
पौधरोपण में रहे मौजूद
वृक्षारोपण के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही.डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले, कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्र, थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार प्रियंका शर्मा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अजय विजरा, सचिव मनीष केजरीवाल एवं क्लब के भूतपूर्व पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।