सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का हुआ समापन
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति बिजुरी द्वारा 5 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ से बिजुरी नगर में धर्म की गंगा बही विधान आचार्य पंडित, राजेंद्र कुमार जैन के मंगल सानिध्य में एवं विद्वान अशोक कुमार, संयम भैया की उपस्थिति में सर्व दिगंबर जैन समाज बिजुरी, कोतमा, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, बुढार, शहडोल, इंदौर, सागर, पथरिया आदि जगहों से भी धर्म प्रेमी बंधु पहुंचे सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ से जैन समाज द्वारा सिद्धो की आराधना की गई कि इस जीवन मरण के बंधन से मुक्ति प्राप्त हो तथा वर्तमान में अहिंसा और भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो की कल्पना को साकार किया जा सके जैन मंदिर प्रांगण बिजुरी में आयोजित यह विधान अपने आप में अद्भुत रहा है। प्रत्येक दिन जैन परिवारों से ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती निकाली जाती थी। आरती के पश्चात पंडित राजेंद्र कुमार के प्रवचन प्रात: में पूजन अभिषेक एवं अघ्र्य के माध्यम से अनुष्ठान संपन्न होता है चक्रवर्ती राजा की दिग्विजय यात्रा भगवान नेमिनाथ राजुल की भव्य बारात नगर में निकाली गई जो अपने आप में अविस्मरणीय एवं अद्भुत रही हजारों की संख्या में जैन एवं जैनेत्तर बंधु सम्मिलित हुए बारात का जगह-जगह पर स्वागत हुआ सोनी परिवार अग्रवाल समाज एवं जैन समाज के लोगों ने बारात का भव्य स्वागत किया जो अपने आप में भाईचारे का संदेश देता रहा अंतिम दिवस ढोल बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज के लोगों ने भगवान की पालकी भजन गायन के साथ नगर में भ्रमण किया उपरोक्त कार्यक्रम में जैन समाज बिजुरी से संतोश कुमार, कमलेश जैन, नरेश जैन, संजय जैन, विनय कुमार, मुकेश कुमार, राजेश जैन, सचिन, कमलेश, जिनवाणी, संदीप, नितिन, शैलेश कुमार, कृष्ण कुमार, विभोर कुमार, रितेश कुमार, सौरभ जैन, संजय जैन, रोहित कुमार, कार्तिक, वैभव जैन, गौरव जैन, आर्जव जैन, देशना दृष्टि, अंशिका, मानशी, रचिता मणि, अस्तित्व जैन महिलाओं में सुधा जैन, आशा जैन, मीना जैन, सुनीता जैन, डॉली जैन, अंशु जैन, अनीता जैन, ज्योति जैन, संध्या जैन, नीलम जैन, किरण हनी, किरण मलैया, संध्या जैन, शैली जैन, सारिका जैन, नीतू जैन आदि सम्मिलित हुए दिगंबर जैन समाज बिजरी द्वारा समस्त नगरवासियों का जैन एवं जैनेत्तर बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन सफल आयोजन के लिये समस्त नगर वासियो एवम जैन समाज के समस्त लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।