सीएमएचओ ने सीएचसी बुढार एवं धनपुरी में आयुष्मान कार्ड शिविर का किया निरीक्षण

कोविड-19 वैक्सीनेशन के पूर्व तैयारियों के संबंध में ली जानकारी
शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने आज जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान सीएचसी बुढार एवं धनपुरी में आयुष्मान कार्ड शिविर स्थल का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान डॉ. सागर ने शिविर स्थल पर खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ. आर.के. वर्मा को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड का लाभ हर पात्र हितग्राही को दिलाएं तथा हर पात्र हितग्राही को कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि आयुष्मान शिविर स्थल का भरपूर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के सीएचजी सेंटर का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें तथा कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, ग्राम कोटवार सभी का सहयोग ले।
डॉ. सागर ने सीएचसी बुढार एवं धनपुरी में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डॉ0 सागर ने निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा वैक्सीन कोल्ड चैन कक्ष आदि की भी व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त कर ले। टीकाकरण सत्रों के हिसाब से टीम का गठन एवं पर्यवेक्षण टीम तथा रिपोर्टिंग टीम भी बनवाना सुनिश्चित करें एवं पोर्टल पर एंट्री भी कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 बीमारी के वैक्सीनेशन के पूर्व हितग्राहियों का चयन कर उनको समझाइश भी दें। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कमरे में प्रथम कक्ष में प्रतीक्षालय, दूसरे कक्ष में वैक्सीन रूम व तीसरा वैक्सीनेशन के पश्चात हितग्राही को 30 मिनट उस पर नजर रखी जाए तथा आवशयकतानुसार जरूरत पडऩे पर उचित चिकित्सकीय उपचार एवं सलाह दें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस दौरान कहा कि आयुष्मान कार्ड शिविर में साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें तथा हर पात्र हितग्राही से अच्छा बर्ताव कर स्वच्छ पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था भी करें, ताकि हितग्राही को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों एवं परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान डॉ. व्ही.के. सतनामी सहित अन्य चिकित्सकीय अमला उपस्थित था।