सुंदरदादर के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ
13 साल से ग्रामीण हो रहे परेशान
कलेक्टर व सीईओ ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । शासन की योजना थी कि लोगों के घर घर तक सहजता से पीने का पानी पहुंचे जिसके लिए सरकार ने नल जल योजना आरंभ की लेकिन यह योजना आज भी पूरी तरह से क्रियान्वित नहीं हो पा रही है। ताजा मामला उमरिया जिले पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरदादर से सामने आया है जहां बीते करीब 13 वर्ष पूर्व नल जल योजना अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से कार्य आरंभ कर पानी की टंकी तैयार की गई गांव में पाइप लाइन विस्तार किया गया लेकिन यह योजना अभी भी पूरी तरह आरम्भ नहीं की जा सकी जिससे ग्रामीण योजना का लाभ पाने से वंचित है। ग्रामीणों के मुताबिक वर्षो बीत जाने के बाद अब तक गांव में पानी टंकी निर्माण व बोरिंग के बाद पाइप लाइन विस्तार किया गया लेकिन लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा जिससे आज भी लोग लंबी दूरी तय कर पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं साथ ही नदी एवं नाले से निस्तार के पानी की व्यवस्था करते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नल जल योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भी बताया गया है लेकिन उनके द्वारा कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं की गई है।
इनका कहना है
उक्त नल जल योजना जल्द आरम्भ कराने के प्रयास किये जायेंगे।
अमरपाल सिंह कलेक्टर
संबंधित सरपंच सचिव से बात कर जल्द नल जल योजना आरम्भ कराई जाएगी यदि योजना क्रियान्वयन में लापरवाही की गई है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही भी होगी।
रामेश्वर पटेल सीईओ पाली