सूने पडे कॉलरी के क्वाटरों को जुआरियों ने बनाया अपना अड्डा

Ajay Namdev-7610528622
दो लोगों द्वारा किया जा रहा फड़ का संचालन
राजनगर। कोयलांचल क्षेत्र राजनगर के आसपास जंगलों में इन दिनों जमकर जुए का फड़ संचालित हो रहा है और रोजाना 50 हजार के ऊपर की नाल वसूली जा रही है। जानकारी अनुसार इन दिनों पौराधार, झींमर के आसपास के जंगलों में रोहित नामक व्यक्ति वा उसके युवा साथी के द्वारा जुए के फड़ का संचालन कराया जाता है और रोजाना दोपहर ताश की पत्ती में अपनी किश्मत को आजमाने दूरदराज से आए हुए जुआरियों को जुए के फड़ तक पहुंचाने के लिए जुए के संचालक द्वारा कई युवाओं को सम्मिलित कर जुएं फड़ तक पहुंचाने का कार्य कराया जाता है।
इन स्थानों पर जाते हैं जुआरी
जुआरियों को फड़ में दो मोटर साइकिल के माध्यम से पहुंचाया जाता है व वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करने के साथ ही जंगलों के अंदर तक जाने वाले रास्तों पर भी नजर रखी जाती हैं। वैसे तो जुआरियों का द्वारा विभिन्न जगहों पर अपना कब्जा बनाया हुआ है, लेकिन कॉलोनी के पास उडिय़ा ग्राउंड के पास झीमर व तीन नंबर के जंगलों में रोजाना जुए फड़ का संचालन बड़े जोरों से कराया जा रहा है जिस पर जुआरियों को नाश्ता पानी के साथ शराब व सिगरेट की भी व्यवस्था कराई जाती है।
रोजाना लग रहे लाखों के दाव
ऐसा ही दूसरा फड़ काली मंदिर, शांति नगर, कमल नगर के बंद पड़े एसईसीएल के क्वार्टरों के साथ-साथ ग्राउंड व आसपास के जंगलों में राजनगर की दूसरी जोड़ी गजब रंग ढा रही है। यह दोनों फड़ संचालकों द्वारा हर पुलिस के आने-जाने की निगरानी तक लगा रखी है। फड़ संचालकों के द्वारा दिवाली के लगभग 10 दिनों पहले से यह कारोबार संचालित कराया जा रहा है जहां रोजाना लोगों की मोटर साइकिल, सोने की चेन व अन्य कई सामानों को भी गिरवी रखकर लोगों के घर लूटे जा रहे हैं।
क्या पुलिस आंखे मूंद सो रही
आखिरकार पुलिस के द्वारा आखिर क्यों ऐसे चिन्हित लोगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती। या यूं कहें कि ऐसे लोगों को किसी राजनैतिक व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है। अब देखना यह होगा कि इस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या इसी तरह लोगों के मोटर साइकिल सोने के जेवरात मोबाइल व अन्य कई ऐसे सामान जो इन जुआ फड़़ संचालकों के द्वारा लोगों को लूटा जा रहा है।
इनका कहना है-
थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है अगर फिर भी इस प्रकार के अपराध हो रहे हैं तो हमारे द्वारा थाना प्रभारी को शक्ति के साथ कार्यवही करने के लिए आदेश किया जाएगा।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर