सेन समाज की भोपाल बैठक में अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग

0

Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। जिला सेन समाज के अध्यक्ष अमृतलाल सेन के नेतृत्व में 12 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल 4 जनवरी को भोपाल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में अपनी सहभागिता निभाई। उक्त प्रांतीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा बिहार ,उत्तरप्रदेश से भी सेन समाज के लोग पहुंचे थे । कार्यक्रम का संचालन संजय सेन ने किया। विधानसभा सदस्य कुणाल चौधरी ने सेन समाज की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह न्यायिक मांग है इस समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि रूप के में पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार भी चाहती है कि बिहार ,उत्तरप्रदेश की तरह मध्यप्रदेश के समस्त केश शिल्पीओ को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जितना बन पड़ेगा वह कोशिश करेंगे। मध्यप्रदेश के 52 जिलों से आए सेन समाज बंधुओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। अनूपपुर से गए नर्मदा परिक्रमा वासी मन्नूलाल सेन ने भी सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। साथ ही उन्होंने 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अमरकंटक में आयोजित होने वाले नर्मदा महोत्सव में सभी सेन समाज के बंधुओं से पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में जिला सेन समाज के अध्यक्ष अमृतलाल सेन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला सेन समाज के लिए सेन भवन बनाने हेतु भूमि एवं राशि की मांग की। जिसमें मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed