सोशल मीडिया में लिखी अपनी आप बीति और मांग रहे न्याय
अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में श्रमिको का शोषण की चर्चा आये दिन बना रहता है। जिसमें सबसे आगे बिजुरी व बहेराबाध प्रबंधन की कारनामें सुर्खी बटोरती रहती है। बिजुरी नगर में हाल ही में ठेकेदारी मजदूरों ने प्रबंधक व ठेकेदार पर मजदूरी कम भुगतान को लेकर हर स्तर पर आवाजे लगाये तो प्रबंधन ने मजदूरों के आवाज को तकनिकी ढंग से दबा दिया। मामला अभी शान्त भी नही पडा कि बिजुरी कॉलरी के सहायक प्रबंधक अशोक राय ने सोशल मीडिया पर आकर कॉलरी प्रबंधक के तानाशाही के विरूद्ध आपबीति बयान कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजुरी कॉलरी और बहेराबाध में कॉलरी प्रबन्धन के तानाशाही इस कदर बढ गया है कि कोई कामगार अन्याय के विरूद्ध यदि आवाज लगाये तो उसका प्रबंधन तत्काल एक जगह से दूसरे जगह तबादला या फिर निलम्बन या अन्य तरीके से परेशान कर देता है। कतिपय श्रमिक संघ ंके नेता अपना मुंह बन्द किये रहता है कि साहब नाराज होकर कही मेरे बडे नेंता जी से मेरा शिकायत कर मुझे ही पद से न हटवा दे। आज बिजुरी कॉलरी प्रबंधक के. के. सिंह के नाम फेसबूक पेज पर बिजुरी कालरी के ही सहायक प्रबंधक अशोक राय ने आप बीति में लिखा है कि कॉलरी प्रबंधक श्री सिंह बगैर किसी कारण के मेरी हाजरी बन्द कर रखा है। मैं निराश हूॅं और मुझे न्याय चाहिये।