सोहागपुर जयस्तंभ मार्ग सुधार करने की मांग
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल। आवागमन को सुचारु रुप से शुरू कराने के लिए जय स्तंभ से गढी बाजार जाने वाली रोड एवं जय स्तंभसे पाली की ओर जाने वाली रोड काफी क्षतिग्रस्त हालत में है । उक्ताशय की जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नगरपालिका परिषद शहडोल को बताते हुए वार्ड न 3 के पार्षद सुफियान बखान ने बताया कि इस मार्ग में बड़े- बड़े गढ्ढे है पाली की ओर जाने वाले इस रास्ते मे मुख्य रुप से जिला पंचायत,तहसील,जनपद पंचायत,कन्या स्कूल, फारेस्ट ऑफिस, विपणन ऑफिस जिला एवं सत्र न्यायालय,रेडियो स्टेशन, आश्रम स्कूल,आयकर आफिस एवं कई धार्मिक स्थल जिसमें हनुमान मंदिर,ईदगाह,कब्रिस्तान,श्मशान घाट एवं प्राचीनतम बूढी देवी मंदिर का एक मात्र प्रमुख मार्ग है । जिसमें लोगों का आवगमन लगा रहता है और चूंकि यह मार्ग शहडोल जिले से उमरिया जिले की सीमा को जोडता है इस वजह से यहां भारी वाहनों का भी अवागामन चौबीसों घंण्टे लगा रहता है। रोड क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां दुर्घटना की संभावना अत्यधिक हो जाती है । वहीं दूसरी ओर जो मार्ग जय स्तंभ से गढ़ी बाजार की ओर जाता है । वह मार्ग जरा सी बारिश में तालाब नजर आने लगता है। कन्या स्कूल के आगे रोड नीचे होने के कारण बारिश का पानी इतना भर जाता है कि वहां पैदल जाना तो दूर की बात कार का निकलना भी दूभर हो जाता है, जिसमें से आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त दोनों मुख्य मार्गो को जल्द रो जल्द बनवाये जाने का कष्ट करें जिससे आमजन को परेशानियों से राहत मिल सके।