सौहार्दपूर्ण निकाली गई जुलूस
अनूपपुर:- जिले भर में जगह जगह बडे ही शानो शौकत से ताजिया की शक्ल में जुलूस निकाला गया। पूरे जिले में जुलूस में हर समाज वर्ग के लोगों का साथ दिखा। पूरे जिले में आशुरा के 9 वीं की रात को ताजिया रखी गई, 10 वीं की सुबह को ताजिया उठाई गई। जुलूस की शक्ल में ताजिया को गली मोहल्लों में घुमाया गया। जुलूस में आवाम की भीड बनी रही।
जगह जगह लंगर का रहा इंतजाम
इस दरमियान जगह जगह लंगर बांटे गये। लंगर में कोई खीर पूडी तो कोई खिचडा तो कोई अन्य खाने की चीजें बांटी। इसके सथ ही पानी, शर्बत, फल फ्रूट का भी जगह जगह इंतजाम रहा। मुहर्रम में लंगर बहुत ही अहम है। लंगर बंटने की जगह रूकने पर आवाम की खिदमत की गई।
कर्बला में हुये तदफीन
ताजिया को जुलूस की शकल में गली मोहल्लों में घुमाते हुये और जिस जगह लंगर बांटा जाता है वहां थोडे देर के लिये रूकते हुये, ताजिया को कर्बला लेकर जाया गया और वहां तदफीन करके फातिया पढी गई। जुलूस के साथ हजरते इमामे हुसैन की याद मे, उनके गम में उन पर इतना जुल्म किया गया, उनको सताया गया दुःख का इजहार करने के लिये मातम करते हैं।