स्कूल के पीछे नाचती है बावन परी

अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। चचाई थानांतर्गत मेडिय़ारास में हायर सेकेण्डरी के पीछे स्थानीय युवाओं द्वारा बावन परी का खेल खेला जा रहा है। बताया जाता है कि मेडिय़ारास से चकेठी जाने वाले मार्ग में रेलवे पटरी के किनारे स्थित तालाब के ठीहे में प्रतिदिन जुएं का फड़ संचालित किया जा रहा है जहां मेडिय़ारास,चकेठी,विवेकनगर आदि स्थानो के युवा बावन परी का खेल खेलकर किष्मत अजमा रहे है,लेकिन चचाई पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाहीं नहीं की जा रही है।