स्टूडेंड पुलिस कैडेट योजना का कार्यक्रम संपन्न

0

( सुरेश मिश्रा+91 84589 45206)
अनूपपुर। कन्याशिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.पी.सी.ए. नोडल प्रभारी वैष्णव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओपी पुष्पराजगढ़ प्रतिपाल महोबिया, नगर निरीक्षक खेमचंद पेन्द्रों की उपस्थिति रही। कन्याशिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में चयनित छात्राओ को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बाल अपराध, आपदा प्रबंधन, यातायात नियम,आत्म सुरक्षा आदि की जानकारी क्षत्राओ की दी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.पी. सी. ए. नोडल अधिकारी वैष्णव शर्मा ने छात्राओ को पोलिसिंग कार्य, अनुशासन, एवं एस. पी. सी. ए. के उद्देश्य की जानकारी दी । नगर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों ने अस्वस्थ किया कि आप लोग बिना किसी डर, भय के मन लगाकर पढ़ाई करें । कभी कोई भी परेशानी हो तो पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं, सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के उद्देश्य और क्रियाकलाप में चर्चा के उपरांत वृक्षारोपण किया गया । इसके साथ ही विद्यालय में आत्म रक्षा के लिए चल रही कराटे प्रशिक्षण का के कुछ अंश प्रस्तुत किया गया । जिसमें विद्यालय प्राचार्य पी. एस. पट्टा,पी. टी.आई. उपेंद्र कुमार मिश्रा एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed