स्वच्छता व मेन्यू के आधार पर भोजन बनाने कलेक्टर ने दिये आदेश
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। अटल बाल आरोग्य मिशन अन्तर्गत परियोजना स्तर के समस्त रसोईयों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ऑगनबाडी केन्द्रों के लिए भोजन बनाने वाले स्व-सहायता समूहों को निर्धारित मेन्यू के आधार पर नास्ता एवं भोजन समय पर स्वच्छता से बना कर दिये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान श्री ठाकुर ने स्व-सहायता समूहों, एवं रसोइयों की समस्याऐं ध्यान से सुनी एवं उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती सुचिता तिर्की एवं श्रीमती उषा शुक्ला द्वारा मुनगा से पौष्टिक भोजन बनाने संबंधी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा, परियोजना अधिकारी सतीश जैन, पर्यवेक्षक एवं स्व-सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।