स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में खुदे गड्डो में संक्रमित जल का भराव संक्रमण की आशंका

0

स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में खुदे गड्डो में संक्रमित जल का भराव संक्रमण की आशंका

(जय प्रकाश शर्मा- मानपुर).उमरिया /मानपुर- पीड़ित जन की सेवा के लिए बना मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार चल रहा है यहां पहुंच मार्ग ही इतना जोखिम भरा और संक्रमित हो चूका है कि मरीज और उनके परिजनों को अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही खुदे गड्ढों ने जानलेवा रूप ले रखा है वही गंदे पानी व बदबूदार प्रदूषित जल ने पूरे परिसर को गंदा करके रखा हुआ है यह अव्यवस्था महीनों से चलती चली आ रही है
बताया जा रहा है कि परिसर के अंदर चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। कंस्ट्रक्शन के चल रहे कार्य में अस्पताल परिसर के सामने जेसीबी से गड्ढे खुदवा दिए थे जो की इस समय बाजार सहित कई जगहों के गंदे पानी का जमावड़ा अस्पताल परिसर के अंदर ही हो रहा है।
इस समस्या के सम्बन्ध में अस्पताल के बीएमओ डॉ चंदेल ने बताया कि अस्पताल परिसर में गड्ढे तो हो गए है जिसमे हुई 2 से 3 दिन की बारिश में पानी ज्यादा इकट्टा होने की वजह से ये समस्या आ रही है।इसकी सुचना हमने पंचायत में दे दी है। जल्द ही सुधार किये जायेंगे वही मानपुर सीईओ श्री तिवारी ने भी समस्या को गंभीर बताया जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा कर समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed