स्व.राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान द्वारा बिजुरी नगर में 27 व 28 फरवरी को नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

0

Shubham kori-9039479141,7898119734

बिजुरी। स्व. राधे श्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान बिजुरी द्वारा प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में विशाल नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर हजारो नेत्र रोगियो का उपचार कर उन्हे जीवन ज्योति प्रदान की जा रही है। देखा जाता है कि कई नेत्र रोगी जो किसी कारण व अन्य समस्याओं के कारण उक्त निर्धारित नि: शुल्क नित्र शिविर के दिनो पर नही पहुच पाते है और अपने नेत्र की समस्याओं से परेशान रहते है। एैसे नेत्र रोगियो की समस्याओं को देखते हुये स्व. राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान बिजुरी द्वारा प्रत्येक माह नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जो इस माह 27 व 28 फरवरी को होना सुनिश्चित है। अत: उन सभी नेत्र रोगियों से जो मातिया बिन्दु की समस्या से पीडि़त है उक्त निर्धरित दिनो के प्रथम दिन 27 फरवरी को अपना रजिस्टेशन कराकर इस नि: शुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का लाभ ले सकते है। मोतियाबिन्द के मरीजो को आधार कार्ड की फोटोकापी साथ में लाना अति आवश्यक हैै। आयोजक सभी रोगियो के लिये रहने व खाने की व्यवस्था नि: शुल्क रूप से की जायेगी। सभी समाजसेविया व जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया है कि अपने आसपास के नेत्ररोगियो को इस नि: शुल्क नेत्र शिविर के आयोजन की जानकारी देकर लाभ लेने हेतु प्रेरित कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *