हरद सरपंच, सचिव को जोडी कर रही लाखो का खेल

अजय नामदेव-7610528622, ठेकेदार कर रहा सड़क तोड पुलिया निर्माण, मामला ग्राम पंचायत हरद का
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरद में वर्षों से निर्माण कार्य में लापरवाही व निर्माण के नाम पर पंचायत की राशि का दुरुपयोग करने का सिलसिला जारी है, यहां के सरपंच सुरेन्द्र सिंह व सचिव के साथ ठेकेदार की मिलीभगत सबको पता है सरपंच व सचिव को अपना कमीशन के अलावा किसी से कोई मतलब नहीं। और ना ही निर्माण कर अच्छे से हो रहा है या नहीं इन्हें यह देखने की फुर्सत तक नहीं। पूर्व में भी हरद ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण व सड़क निर्माण में राशि का बंदरबांट किया गया है। सरपंच व सचिव की शिकायत अब तक इसलिए नहीं की गई क्योंकि सरपंच की पकड़ कुछ खास लोग से है। जिससे शिकायत होने के पहले ही सब सेटिंग हो जाती है।
छोटी पुलिया के नाम पर लाखों गायब
ग्राम पंचायत हरद में सरपंच व सचिव के द्वारा आए दिन पुलिया विभिन्न कार्य के नाम से पंचायत की राशि निकाली जा रही है, राशि निकालने का खेल इस प्रकार चल रहा है मानो जब तक कार्यकाल बचा है तब तक पूरी मलाई निकाल ली जाए। इस प्रकार पूर्व में विधायक निधि के पांच लाख रूपये छोटी पुलिया निर्माण में लापरवाही की गई और गुणवत्ताविहीन छोटी पुलिया निर्माण कर दी गई। अगर इस पुलिया की जांच की जाये तो सब सामने आ जायेगा कि पुलिया कब चलेगा या नहीं। लेकिन इन सब से सरपंच व सचिव को क्या क्योंंकि उन्हेंं सिर्फ अपने कमीशन से मतलब है।
बीच सड़क में बना रही पुलिया
ग्राम पंचायत हरद में सरपंच सुरेन्द्र सिंह व सचिव विजय साहू की मिलीभगत से पंचायत की राशि निकाली जा रही है। ठेकेदार द्वारा हरद से जमुना पहुंच मार्ग में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि उक्त जगह पर न तो नाली है और न ही किसी तरह का पानी का भराव होता है। फिर भी सरपंच व सचिव के द्वारा उस जगह पुलिया निर्माण कराकर राशि निकाली जा रही है। ग्राम पंचायत हरद में सरपंच व सचिव के द्वारा आये दिन कोई न कोई निर्माण कराया जाता है जबकि उक्त जगहों पर उस निर्माण की आवश्यकता नहीं होती। सरपंच व सचिव के द्वारा पंचायत की राशि को निर्माण के नाम से निकालने में महारथ हासिल है। क्योंकि ग्राम पंचायत हरद सरपंच की सभी जगहों से सेटिंग है, तभी तो कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।
अपलोड भी गोलमोल
ग्राम पंचायत हरद द्वारा पंचायत दर्पण में निकाली गई राशि के बिल अन्य दस्तावेज को गलत तरीके से भर कर अपलोड कर दिया जाता है, जिससे वह साफ दिखाई नहीं देता है। इसका सीधा लाभ सरपंच व सचिव को मिलता है। गलत जानकारी भरकर अपलोड कर दी जाती है जिससे किसी को जानकारी भी नहीं होती है और कोई इनसे सवाल भी नहीं करता है। ऐसे कई पंचायत है जो पंचायत दर्पण पर गलत जानकारी अपलोड कर देते हैं या फिर सही तरीके से उसे अपलोड नहीं करते।
जांच हो तो होगी कार्यवाही
ग्राम पंचायत हरद में सरपंच व सचिव के द्वारा अब तक जितने भी निर्माण कार्य किया है उन निर्माण कार्यो की अगर जांच की जाये तो निर्माण में गोलमाल की पूरी कहानी सामने आ जायेगी। लेकिन उच्चाधिकारियों को शिकायत चाहिये। हरद पंचायत के ग्रामीण अपने कार्य में इतने उलझे रहते हैं कि वह किसी के कार्य से हस्ताक्षेप नहीं करते तभी तो अब तक इतने कार्य हुये और हरद पंचायत ग्रामीण द्वारा अब तक शिकायत नहीं की गई। इसका कारण यह भी है कि सरपंच द्वारा सभी के साथ सेटिंग कर ली जाती है।
विशेष- अगले अंक में पढ़ेगें कैसे अन्य खर्च के नाम से कितनी राशि निकाली गई।

You may have missed