हारजीत की बाजी खिला रहा युवक पकडाया
Ajay Namdev- 7610528622

रामनगर। रामनगर में 26 सितंबर के दौरान कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम डोला में आरटीओ चेक पोस्ट के पीछे बर के पेड के पास एक व्यक्ति सट्टा पर्ची में अंको को लिखकर अंक गणित का गेम खिलाकर हारजीत की बाजी खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर घेराबन्दी कर उस व्यक्ति को पकडा गया उसके पास से डाट पेन सट्टा पर्ची एवं नगदी 830 रूपये मिला। 26 सितंबर को 4.30 बजे आरोपी पुरूषोत्तम गुप्ता पिता रामकपूर गुप्ता 35 वर्ष निवासी डोला से जप्त कर धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर, उपनिरी. बी.एन. प्रजापति, सउनि रामभुवन शर्मा, प्रआर रामप्रसाद प्रजापति की अहम भूमिका रही है।