1 करोड़ से भी अधिक ग्राहकों को सेवा देगी ग्रामीण बैंक
39 जिलों में 14 क्षेत्रीय कार्यालय एवं 866 शाखाएं स्थापित
जयसिंहनगर। भारत शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर जनहित एवं क्षेत्र के विकास में दृष्टिकोण से वर्तमान में जयसिंहनगर में संचालित सेन्ट्रल म.प्र. ग्रामीण बैठक का विलय 01 अपै्रल से नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक में हो गया है एवं अब बैंक का नाम मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक आफ इंडिया है एवं प्रधान कार्यालय इंदौर में है। नवगठित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक प्रदेश के 39 जिलों में 14 क्षेत्रीय कार्यालय एवं 866 शाखाओं के माध्यम से प्रदेश के 01 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी। बैंक आपका, अपना बैंक बनाने एवं उक्त जानकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जयङ्क्षसहनगर नगर के शाखा प्रबंधक गागेन्द्र कुमार गुप्ता ने दी। 01 अपै्रल को बैंक का स्थापना दिवस आयोजित किया गया एवं बैंक के ग्राहकों को आमंत्रित कर बैंक एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी शाखा प्रबंधक श्री गुप्ता द्वारा दी गई। उन्होंने बैंक के ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है।