अवैध मवेशियों का परिवहन करते 10 गिरफ्तार

2 ट्रक, 1 बोलेरो सहित 62 नग मवेशी जप्त
शहडोल। अवैध मवेशियों के परिवहन करने वाले तस्करों के विरूद्ध सिटी पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर उनकी स्पेशल टीम द्वारा देर रात अवैध मवेशियों के परिवहन करने वाले पूरे गिरोह को पकड़ते हुए 02 ट्रक, 01 बोलेरो वाहन एवं ट्रकों में लोड 42 मवेशियों को जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम न्यूटरी छ.ग. बॉर्डर पर भी आरोपियों द्वारा पुलिस के कार्यवाही के डर से छोड़ दिये गए 20 मवेशियों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। 14 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि, 02 ट्रकों में मवेशियों को कू्ररतापूर्वक लोड कर कोतमा तरफ से गोहपारू होते हुए उ.प्र. ले जाया जा रहा है, जिसकी पायलेटिंग एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 2369 कर रहा है। मामले पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा देर रात पुलिस की स्पेशल टीम बनायी गई। स्पेशल टीम द्वारा गोहपारू बस स्टैण्ड तिराहा पहुंचकर पायलेटिंग कर रहे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 2369 एवं मवेशियों से भरे ट्रक क्रमश: यूपी 71 एटी 6880 व यूपी 70 एफटी 0973 को घेराबंदी कर रोकवाया गया। ट्रक चालकों से पूछताछ करने पर उन्होनें मवेशियों के परिवहन संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया एवं मवेशियों को छ.ग. से उ.प्र. की ओर ले जाना बताया। इसी प्रकार थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम न्यूटरी के पास में भी इसी पशु तस्कर गिरोह में शामिल एक अन्य वाहन में सवार आरोपी पुलिस की उक्त कार्यवाही की सूचना मिलने पर 20 नग मवेशी को छत्तीसगढ़ बॉर्डर में पुलिस के डर से छोड़कर भाग गए। पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम द्वारा उक्त मवेशियों को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किये गए 03 प्रकरणों में जप्त मशरूका बोलेरो क्रमांक एमपी 66 टी 2369 कीमती 8,00,000 रूपये, ट्रक क्र. यूपी 71 एटी 6880 एवं ट्रक में लोड 08 नग भैंस व 12 नग पड़ा कुल कीमत 19,00,000 रूपये, ट्रक क्र. यूपी 70 एफटी 0973 एवं ट्रक में लोड 11 नग भैंस व 11 नग पड़ा कुल कीमत 19,40,000 रूपये को जप्त किया गया, ग्राम न्यूटरी के पास जंगल से जप्त 20 नग मवेशी कुल कीमती 4,00,000 रूपये, कुल कीमती 50,40,000 रूपये। पकड़े गये आरोपियों में कमलेश्वर सिंह पटेल निवासी अतरहार उचेहरा जिला सतना, रामकृष्ण पाल निवासी अतरहार, उचेहरा , जिला सीधी, फिरोज खान निवासी ताला मझौली, बृजनायक सिंह गोड़ निवासी कतरी, चुरहट, अवतार खान निवासी सलैहा, मझौली, रामचरित अहिरवार निवासी कुदरी, गोपिका रैदास निवासी कुदरी, संजय दाहिया निवासी इटमा, नागौद जिला सतना, विपिन कुमार पाण्डेय निवासी देवरी कला, राजकुमार बंजारा निवासी सकरा जिला अनूपपुर शामिल हैं। सभी के विरुद्ध थाना गोहपारू में धारा 11(1)(घ) पशुओं के प्रति कू्ररता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।