अलग-अलग खेलों में 10 खिलाड़ियों का हुआ चयन

0

शालेय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए शहडोल से विद्यार्थी हुए चयनित

शहडोल। 67 वीं शालेय राज्य स्तर कि सत्र 2023, 24 में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट खेल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है। जिन खेलों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की सूची लोक शिक्षक संचालनालय भोपाल से अभी तक प्राप्त हुई है उनमें चयनित खिलाड़ी फुटबॉल में योगेंद्र मीणा 17 वर्ष आयु वर्ग बालक में स्कूल सेंट एलोआइसिस  शहडोल, राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंडमान निकोबार में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक भाग लेंगे। बास्केटबॉल में कुमारी कृपा गुप्ता, कुमारी अनुष्का करगले, कुमारी आशि गुप्ता, 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका, गुड शेफर्ड कन्वेंट स्कूल शहडोल राष्ट्रीय प्रतियोगिता बरमर राजस्थान में 8 से 13 जनवरी 2024 तक भाग लेंगे। कराते में आरुषि सिंह 17 वर्ष आयु वर्ग बालिका, सेंट एलॉयसिस स्कूल शहडोल, अभिरुचि सिंह, 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका माइंस आई इंटर नेशनल स्कूल शहडोल एवं हैंडबॉल, राजेंद्र रेदास, 14 वर्ष आयु वर्ग बालक, पब्लिक स्कूल मारोही उमरिया, अनुराग यादव, हार्दिक पब्लिक स्कूल चांदवार उमरिया, यह छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता छत्रसाल स्टेडियम नई दिल्ली में 16 से 23 दिसंबर तक भाग लेंगे।
सेपक टकरा, भाविक निपाने केंद्रीय विद्यालय इशिका वर्मा ज्ञानोदय स्कूल 19 वर्ष बालक-बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना बिहार में 3 से 7 जनवरी तक में भाग लेंगे, सहदेव सिंह मेरावी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षा शहडोल संभाग के निर्देशन में एवं रईस अहमद सहायक संचालक खेल के मार्गदर्शन में कोच फुटबॉल, इंद्रजीत, बास्केटबॉल, कोच के. के. श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कराटे, कोच अजय चौधरी, रामकिशोर चौरसिया, सेपक टकवार, कोच रामकिशोर चौरसिया, हैंडबॉल कोच मुकेश झरिया के कोचिंग से इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है। सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed