रोजगार मेले में 1094 बेरोजगारों को मिला रोजगार का अवसर

(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। आज स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रांगण में कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल के मार्गदर्शन में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय रोजगार मेला में कुल 16 कंपनियों ने सहभागिता निभाई। रोजगार मेले में जिले के विभिन्न स्थानों से लगभग 3000 बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिनमें से 2460 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया और कुल 1094 बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में अल्ट्राट्रेक द्वारा 109, ओरियंट पेपर मिल द्वारा 51, आदित्य बिरला सनलाइफ द्वारा 85, वर्धमान यान्र्स द्वारा 47, एसआईएस द्वारा 35, नव किसान बायोटेक द्वारा 58 आयशर वोल्वो द्वारा 95, नवप्रकाश बायो प्लांट द्वारा 21, शिवशक्ति बायो प्लांट द्वारा 77, ईजी पॉलिसी द्वारा 23, कमर्शियल ऑटोमोबाइल द्वारा 59, पेटीएम द्वारा 37, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 73, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 173, वेल्सपन द्वारा 108, श्री राम फाइनेंस द्वारा 43 इस तरह कुल 1094 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।