शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा गुण्डा माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं अपराध की रोकथाम करने के लिये जिले के 11 गुण्डा बदमाश एवं माफियाओं के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।