जर्राटोला में 12 नग पशु तस्करी करने वाले 02 गिरफ्तार
(Amrendra pandey- 6267954736)
अनूपपुर। देश गौ माता की रक्षा करने एवं पशु तस्करी करने वाले के खिलाफ कड़ी मुहिम छेड़ी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी इन गद्दारों के द्वारा पशुओं कि तस्करी करने मैं जरा सा भी डर नहीं है मामला है जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत जर्रा टोला खोडरी नंबर 1 जहां 15 सितम्बर को रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास ग्राम बोडऱी के पास 10 से 12 नग पशु तस्करी करके ले जाए जा रहे थे तो, जैसे ही यह खबर जर्राटोला के आरएसएस संघ के स्वयंसेवकों को एवं कुछ समाजसेवियों को जानकारी मिली तो वह वहां पर पहुंच कर पशु तस्करी करने वाले 02 शख्स को पकड़कर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया।
युवाओं ने दिखाया साहस
यह खबर कुछ महानायक को लगी, उन्होंने पशु तस्करों को वहीं पर रफा-दफा करने के लिए अपनी बात रखने लगे यहां तक की कुछ विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी, लेकिन ग्राम पंचायत के युवाओं के द्वारा जो साहस दिखाया है वह सराहनीय है, उन्होंने तत्काल पुलिस को अवगत करा कर दो लोगों को गिरफ्तार कराया और मवेशियों को ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्री के अंदर मवेशियों को रखकर उनके खाने-पीने का प्रबंध किया और गेट पर ताला बंद कर वहीं पर उनकी देखरेख कर रहे हैं।
गाज गिरेगी या मिलेगा अभय दान
आए दिन ही देखा जा रहा है की व्यापारियों के द्वारा पशु तस्करी करते कई मामले सामने आते हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर उन्हें प्रशासन की तरफ से अभयदान दे दिया जाता है देखना है कि क्या ऐसा ही अभय दान इनको भी मिलेगा क्योंकि 12 से 15 घंटा हो गया सिर्फ पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाही कब करती है यह देखना होगा
तो करेंगे आमरण अनशन
जर्रा टोला एवं आसपास की युवाओं ने यह मन में विचार कर लिया है कि अगर इस बार इन पशु तस्करी करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो, पूरा ग्राम पंचायत आमरण अनशन करने पर विवश होगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।