125 छात्र-छात्राओं ने बहोरीबंद थाने भवन का किया भ्रमण, पुलिस सेवा के साथ साइबर सुरक्षा साइबर अरेस्ट के संबंध में ली जानकारी

125 छात्र-छात्राओं ने बहोरीबंद थाने भवन का किया भ्रमण, पुलिस सेवा के साथ साइबर सुरक्षा साइबर अरेस्ट के संबंध में ली जानकारी
कटनी।। थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा द्वारा संकुल सिहुडी बाकल तथा कूड़ा के माध्यमिक विद्यालय के करीब 125 छात्र-छात्राओं को थाना भवन बहोरीबंद का भ्रमण कराकर पुलिस सेवा के साथ साइबर सुरक्षा साइबर अरेस्ट के संबंध में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए गए.भ्रमण कार्यक्रम में शिक्षक पवन त्रिपाठी, सीताराम विश्वकर्मा ,बाबूलाल सोनी तथा कस्बा के प्रतिष्ठित व्यक्ति लोकेश व्यवहार सहित तीन जन शिक्षक चार शिक्षक तथा दो महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रही।