36 ठीहो पर धराए 128 जुआड़ी
शहडोल। कोतवाली पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान सोमवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सिन्दुरी में कुछ जुआरी ताश पत्ते में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर पहली फड़ से रोहित कोरी पिता सुखलाल कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी सिन्दुरी, रोहित बर्मन पिता सुरेश बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला शहडोल, महेन्द्र केवट पिता राजनाथ केवट उम्र 32 वर्ष निवासी कल्याणपुर, अनिल पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल के संयुक्त कब्जे से 590 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया एवं दूसरी फड़ ग्राम कठौतिया में इरफान खान पिता अब्दुल गफूर उम्र 38 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, गगन बजाज पिता दया बजाज उम्र 33 वर्ष निवासी चपरा क्वाटर के पास, पन्ने लाल पटेल पिता हेमराज पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सिन्दुरी, गुड्डा पटेल उर्फ समय लाल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी कठौतिया के संयुक्त कब्जे से 6000 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया तीसरी फड़ ग्राम सिंदुरी में प्रकाश कोरी पिता नत्थूलाल कोरी, श्रवण बैगा पिता तातू बैगा, कतकू कोरी पिता स्व. रामदास कोरी तीनो निवासी सिन्दुरी, रासिद खान पिता नबाब खान निवासी इतवारी मोहल्ला के संयुक्त कब्जे से 700 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी, कामता प्रसाद पयासी, प्रधान आरक्षक महीपाल नामदेव की सराहनीय भूमिका रही।
सिंहपुर पुलिस ने दी दबिश
सिंहपुर पुलिस ने सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर पहली फड़ वरूआ टोला में मो. अकरम, नीरज पाण्डेय, अम्बिकेश गुप्ता, मो. साहिद, पप्पू कुशवाहा के संयुक्त कब्जे से 2070 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया दूसरी फड़ ग्राम मझौली से रामनिवास कोल, गेंद लाल कोल के संयुक्त कब्जे से 200 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। तीसरी फड़ पडमनियां खुर्द से जुआडियान लाल द्विवेदी, रामबिहारी साहू, भरत लाल गुप्ता के संयुक्त कब्जे से 950 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया चौथी फड़ पडमनियां खुर्द से साकेत गुप्ता 02. भीमसेन साहू 03. संजय गुप्ता के संयुक्त कब्जे से 1020 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। पांचवी फड़ ग्राम जोधपुर से रवि वर्मा, राजेन्द, अखिल वर्मा के संयुक्त कब्जे से 1030 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। छठवी फड़ जोधपुर रोड से राकेश वर्मा, संजय वर्मा, छोटे लाल लोधी के संयुक्त कब्जे से 1450 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। सातवीं फड़ ग्राम जोधपुर से विकाश वर्मा, काशी लाल बैगा के संयुक्त कब्जे से 1120 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। आठवीं फड़ ग्राम जोधपुर से आसिफ खांन, राजेश कोल, आकाश कोल के संयुक्त कब्जे से 1250 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाष दुबे के नेत्रृत्व में प्रधार आरक्षक अमेर सिंह, विद्यासागर, राम शिरोमणि द्विवेदी, शेषमणि सिंह मार्को की सराहनीय भूमिका रही।
बुढ़ार पुलिस जुआरियों को दबोचा
बुढार पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ स्थानों पर जुआरी ताश पत्ते में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर पहली फड़ शारदा मन्दिर के पास से अनिल सोनी, राजा चौधरी के संयुक्त कब्जे से ताश के पत्ते एवं नगदी 7015 रूपये जप्त किया। दूसरी फड़ ग्राम सरई कापा से रवि उर्फ भागवत प्रसाद वर्मा, अजय पनिका उर्फ लल्ला के संयुक्त कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं 650 रूपये जप्त किया। तीसरी फड़ पुरानी बस्ती पाठक मोहल्ला से रवि पाठक, दिलीप पाठक, पुष्पेन्द्र सिंह, जुगुल, संतोष पाठक, विजय चौधरी सभी निवासी बुढार के संयुक्त कब्जे से 7050 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया। चौथी फड़ वार्ड नं0 08 से गणेश चौधरी उर्फ हनी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, पंकज शर्मा के संयुक्त कब्जे से 2600 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया गया पांचवी फड़ स्टेशन तिराहा से अमृत लाल लखेर, मनीश कुमार सिंघानिया, आशीष कुमार पटेल, सतीश लंहगीर, अब्दुल कैस के संयुक्त कब्जे से 4100 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया गया, छठवी फड़ ग्राम नेमूहा से प्रभात नामदेव, अली मुसलमान, समय लाल बैगा, मनीष कोल सभी निवासी केशवाही के संयुक्त कब्जे से 2730 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया गया। सातवी फड़ बुढार से सुमित सोनी अन्य 06 नफर सभी निवासी बुढार के संयुक्त कब्जे से 4520 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया गया। आठवी फड़ से शंकर दोहरा अन्य 05 नफर सभी निवासी बुढार के संयुक्त कब्जे से 4280 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया गया उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त जुआ कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के नेत्रृत्व में उप निरीक्षक आशिष झारिया, विजय पाटले ,बी.आर. सिंह, सहायक उप निरीक्षक वेद तिवारी, महेन्द्र शुक्ला, राघवेन्द्र ठाकुर आरक्षक शिव प्रसाद, नरेश यादव, आत्माराम की सराहनीय भूमिका रही।
खैरहा पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी
खैरहा पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर घेराबंदी कर पहली फड़ बडा बगीचा में संतोश कचेर, चन्द्रकांत कचेर, वांके लाल सोनी, जतिन सोनी उर्फ गोलू, मनमोहन सिंह चौहान के संयुक्त कब्जे से 1900 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया दूसरी फड़ ग्राम वरतरा में गणेश प्रसाद कोरी, देवशरण ढीमर, अनिल ढीमर, संतोष प्रजापति, दुर्गा प्रसाद वर्मन के संयुक्त कब्जे से 1100 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। तीसरी फड़ ग्राम वरतरा से दिनेश वमा, गोबिन्द कोरी, शिवप्रसाद बैगा, वनवारी लाल बैगा, डहरू बैगा के संयुक्त कब्जे से 1200 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया चौथी फड़ वरतरा से मुकेश द्विवेदी, राजन कुमार नाविक, शेष नारायण शर्मा के संयुक्त कब्जे से 6700 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक वैष्णवी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वालेन्द्र सिंह, आरक्षक रामनाथ वाधव, सतीश चौरसिया, सुदीप, नारेन्द्र, आभाष कुमार, साउल मोरिस, चेतराम की सराहनीय भूमिका रही।
अमलाई पुलिस की कार्यवाही
अमलाई पुलिस ने मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पहली फड़ रेल्बे कॉलोनी में सोनू उर्फ हंसराज दाहिया, अरूण पटेल, प्रशांत कुमार पाल, अमित सिंह के संयुक्त कब्जे से 1870 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया दूसरी फड़ सुभाष स्टेडियम के पीछे नाला टोला अमलाई में ददन कोल, राजू कोल, मुन्ने लाल हरिजन के संयुक्त कब्जे से 750 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। तीसरी फड़ लालजी सिंह के क्रेशर के पास झगरा से राकेश यादव, मो. ताजीम के संयुक्त कब्जे से 945 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कलीराम परते के ऩेत्रृत्व में सहायक उप निरीक्षक बी.एल. तोमर, प्रधान आरक्षर नवीन कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र कुमार अहिरवार, आरक्षक राकेश सिंह, गुलाब सिंह, रामकरण, आत्माराम एवं मनोज कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
धनपुरी थाने में भी धराये
धनपुरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ स्थानों पर जुआडी ताश पत्ते में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पहली फड़ वार्ड न0 20 धनपुरी से लालमन बैगा, बुल्लू कोल, गोविन्द वर्मन के संयुक्त कब्जे से ताश के पत्ते एवं नगदी 1370 रूपये जप्त किया, दूसरी फड़ वार्ड नं. 20 धनपुरी से सन्तेाष कुशवाहा, राजाराम लोधी, राजेन्द्र कुशवाहा, उमेश प्रजाप्रति, प्रहलाद काछी के संयुक्त कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं 12000 रूपये जप्त किया। तीसरी फड़ वंडीकला धनपुरी से नान बैगा, शिमला बैगा, सरजू बैगा के संयुक्त कब्जे से ताश के पत्ते एवं नगदी 930 रूपये जप्त किया, चौथी फड़ वंडीकला से केमला बैगा, रामनाथ कोल, राजेश बैगा के संयुक्त कब्जे से ताश के पत्ते एवं नगदी 720 रूपये जप्त किया, पांचवी फड़ दुर्गामढिय़ा मंदिर के पास से विक्रम सिंह, एवेन्द्र वर्मा, लकी अग्रवाल, लकी तोमर, सुनील दाहिया, जय कुमार गोटिया के संयुक्त कब्जे से ताश के पत्ते एवं नगदी 7130 रूपये जप्त किया, पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में राजेन्द्र तिवारी, राजा भैया बागरी की सराहनीय भूमिका रही।
गोहपारू में धराये जुआरी
गोहपारू पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर पहली फड़ से कोमल उर्फ केमलू, बब्बू वर्मन, गजेन्द्र उर्फ भुन्दी खर, दुली चन्द्रसोनी, रामचरण सोनी के संयुक्त कब्जे से 4500 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया एवं दूसरी फड़ से विनय कुमार खर, ललन उर्फ बोटू, अशोक नामदेव, रामेश्वर सोनी के संयुक्त कब्जे से 3540 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते ज़ब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू लवकेश उपाध्याय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दिनेश द्विवेदी, अमृतलाल परस्ते, आरक्षक निखिल श्रीवास्तव, सतीष सिंह, राजवेन्द्र, सोमित पटेल, भुवनेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।