13 वर्षीय बालक हैदराबाद से हुआ दस्तयाब
शुभम तिवारी+91 78793 08359
गोहपारू। खन्नौधी से गुम बालक को थाना गोहपारू द्वारा हैदराबाद से दस्तयाब किया गया है, बालक अनिल बैगा पिता पुनउआ बैगा उम्र 13 साल निवासी खन्नौधी 2 फरवरी को अपने घर से लापता हो गया था, जिस पर थाना गोहपारू मे धारा 363 भदवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उप निरी सुभाष दुबे द्वारा की गई। अपह्त बालक की तलाश की गई तो तकनीकी अनुसंधान पर बालक हैदराबाद मे होना पाया गया, जिस पर थाना गोहपारू द्वारा दस्तयाबी की गई। बालक को पाकर परिजनो के चेहरे खिल उठे, कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू गोपाल सिंह परिहार के निर्देशन मे उप निरी सुभाष दुबे आर रंजन राय द्वारा बालक को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।