अधिकारियों की लापरवाही से विद्युत केंद्र के ओटीपी मशीन से 14 लाख रुपए की चोरी
अनूपपुर। विद्युत वितरण कंपनी के कलेक्शन सेंटर से बीती रात लगभग 12:00 बजे ओटीपी मशीन से लगभग 14 लाख रुपया की चोरी हो गई है। जिसकी खबर रात लगभग 12:30 को हो गई थी। लेकिन लगभग 12 घंटे बाद थाने में मामला दर्ज हुआ है ।विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारियों की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घट गई ,और सबसे बड़ी बात तो यह है कि लगभग 12, 13 घंटे बाद इसकी सूचना थाने में दी गई और मामला दर्ज कराया गया।
फ्लूएंट कंपनी विशाखापट्टनम द्वारा संचालित किया जा रहा था ओटीपी मशीन
विद्युत वितरण केंद्र में होने वाले भुगतानो की रक्षा का जिम्मा फ्लूएंट कंपनी विशाखापट्टनम की थी। जिनकी जवाबदारी में आए हुए भुगतानो को बैंकों में जमा करना इत्यादि काम कंपनी के द्वारा ही किया जाता था। साथ ही साथ इस मशीन को चलाने वाले ऑपरेटर भी फ्लूएंट कंपनी के मनीष सिंह परिहार संचालित कर रहे थे ।जिनको कोतवाली अनूपपुर द्वारा पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है।
बिजली विभाग के पांच अन्य कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया थाना कोतवाली में
फ्लूएंट कंपनी के मशीन ऑपरेटर के अलावा विद्युत वितरण विभाग के पांच अन्य कर्मचारियों को भी थाना कोतवाली में बुलाकर पूछताछ किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर ऐसा नहीं हो सकता जरूर इसमें विभाग का कोई आदमी का हाथ हो सकता है ।जो की जांच पड़ताल होने के बाद परत दर परत खुल सकेगी। विद्युत विभाग के कर्मचारी जिन्हें बुलाया गया है उनका नाम दुख्खु लाल पटेल, उदल प्रसाद राठौर, सुरेंद्र तिवारी, लाइनमैन रंजन कहार, अजीत कोरी टेलीफोन अटेंडेंट से भी पुलिस कर रही पूछताछ।