15 लाख का अवैध कोयला जब्त @ सोहागपुर पुलिस की कार्यवाही

(शुभम तिवारी)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल सत्येंद्र शुक्ल के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रतिमा एस मैं मैथ्यू एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीडी पांडे के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सुहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक राकेश पांडे, आरक्षक निखिल श्रीवास्तव, सिद्धार्थ रैकवार, अरुण गवले, प्रेम सिंह चालक रंजीत कनासिया व अमित जायसवाल के साथ थाना प्रभारी द्वारा दो टीमें बनाई गई।
मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 ए बी 21 28 एवं बिना नंबर का ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का जिनको चालक विक्रम बैगा निवासी ग्राम बराई थाना सोहागपुर एवं मुनींद्र सिंह गौण निवासी कुंवरसेजा को पटासी जंगल से घेराबंदी कर दोनों टीम ने नरवार एवं पटासी के क्षेत्र से अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर को जिसमें लगभग एक एक टन कोयला लोड था जिसे पुलिस ने रात्रि 8:30 बजे घेराबंदी कर पकड़ा गया पुलिस द्वारा लगभग दो ट्रैक्टर एवं उसमें लड़े कोयला कीमती लगभग 1500000 का मसरूका जप्त किया गया ।
आरोपी चालकों को गिरफ्तार किया गया ट्रैक्टर मालिकों की तलाश की जा रही है नवागत पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देश से पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वाले माफिया में दहशत का माहौल है