रीठी में पकड़ा गया 15 लाख का लोहा एवं 20 लाख का ट्रक
कटनी ॥ रीठी में पकड़ा गया 15 लाख का लोहा एवं 20 लाख का ट्रक ।पिछले दिन जबलपुर संजीवनी नगर थाना अंतर्गत अंध मूक बाईपास से कन्नू के ढाबा से चोरी हुआ लोहा से लदा कीमती ट्रक ट्राला जोकि श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड रायपुर से हापुड़ गाजियाबाद के लिए महेश ब्रेक कैरियर टाटीबंध रायपुर से लोहा लेकर निकला था लोहा मालिक श्री रामचंद्र माहेश्वरी निवासी टाटीबंध रायपुर वालों का 18 चक्का गाड़ी से गाड़ी क्रमांक सीजी 04 hy 9155डाईवर राकेश बर्मन लेकर रवाना हुआ था जिसे जबलपुर में ही चार अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा करके जंगल में बांधकर रखा और अज्ञात लोगों ने ट्रक लोहा सहित गायब कर दिया। ड्राइवर द्वारा संजीवनी नगर थाना अंतर्गत जबलपुर में किसी तरह से जाकर यह शिकायत की तब जीपीएस द्वारा ट्रैक करके संजीवनी नगर पुलिस ने बहोरीबंद निवासी समीम खान और अर्पित अवस्थी जी द्वारा खरीदा गया लोहा रीठी बाईपास के समीप बाईपास पकड़ा!