120 लीटर कच्ची शराब कें साथ 1500 लीटर लाहन नष्ट , आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम कें हुई कार्यवाई
120 लीटर कच्ची शराब कें साथ 1500 लीटर लाहन नष्ट , आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम कें हुई कार्यवाई
कटनी ॥ दिनांक 28/3/ 20 21 को होली त्यौहार के समय अवैध शराब पर कार्य वाही पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना स्लीमनाबाद अजय सिंह ,थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा श्रीमती अर्चना जाट ,थाना प्रभारी बहोरीबंद श्रीमती रेखा प्रजापति, थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा ,एवं थाना बाकल के स्टाफ के साथ ग्राम नैगवा , ग्राम सिहुडी ,ग्राम छपरा मे अवैध शराब बनाने वाले पर रेड किया गया जहाँ आरोपी दारा लुनिया से 60 लीटर कच्ची शराब एवं आरोपी शान्ति बाई ,अमर लुनिया , रामबहोरी , सावित्रीबाई ,रानू सपेरा ,सरस्वती बाई सन्जो बाई से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कुल 120 लीटर कच्ची शराब पकडी गई तथा लगभग 1500 लीटर लाहन नष्ट किया गया । आरोपियों के विरुद्ध अपराध आबकारी अधिनियम कें तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है !