कमिश्नर को 16 आवेदकों ने सुनाई समस्याएं

(अनिल तिवारी) – 7000362359
शहडोल। कमिश्नर नरेश पाल ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर संभाग के दूर-दराज से आये नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त राजस्व बी. के. पाण्डेय उपस्थित थे। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 16 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया, प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।