रीठी नगर का 18 वां धार्मिक आयोजन 7 जनवरी से
रीठी नगर का 18 वां धार्मिक आयोजन 7 जनवरी से
कटनी / रीठी ॥ विगत 17 वर्षों से चली आ रही थी श्री राम जानकी मंदिर में धार्मिक आयोजन की परंपरा आज भी कायम है आगामी 7 जनवरी से 14 जनवरी तक मंदिर परिसर में क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष यहां आयोजन चित्रकूट के संत गोलोक वासी वासी रामकृष्ण दास वेदांती जी महाराज एवं कथा की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि शर्मा जी जबलपुर की पावन स्मृति में आयोजित किया जा रहा है कथा व्यास चित्रकूट के प्रसिद्ध वक्ता आचार्य कृपाशंकर जी महाराज होंगे आगामी 7 जनवरी को दोपहर एक बजे से महाराज जी की अगवानी देवरी फाटक से वाहन रैली के रूप में की जाएगी राम मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करेगी आगामी 10 जनवरी को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 12 जनवरी को श्री कृष्ण रुकमणी विवाह 13 जनवरी को सुदामा चरित्र और 14 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक हवनऔर 12 से 4:00 बजे तक भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा रात्रिकालीन 6 बजे से वृंदावन की रस्मोहनी रासलीला कृष्ण जी की लीलाओं का मंचन कथास्थल पर होगा इस अवसर पर विभिन्न संतो का कथा स्थल पर आगवन होगा कथा समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया है आयोजन सफल बनाने की अपील समिति के जगदीश अग्रवाल महेश कंदेले प्रदीप खर्द जय कुमार जैन उमाशंकर राय बिंजन श्रीवास देवेंद्र बर्मन नर्मदा सोनी सुरेश अग्रवाल अंकुश सोनी संतोष पटेल कंन्छेदी पटेल हनीफ खान शिवकुमार गुप्ता रानू जैन शिव चरण सकवार कृष्ण कुमार गुप्ता प्रभु दुबे गुलाब सिंह नंदराम सैनी अजीत सिंह भोला बिलैया पप्पू ताम्रकार राजेश कदेले कमलेश नामदेव सुरेंद्र साहू सहित अन्य जनों ने की है॥