बृजेश विश्वकर्मा सहित 19 खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के तबादले

0

Shambhu#9826550631

शहडोल/भोपाल। मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के 23 अगस्त के आदेश क्रमांक 1431/2380/2021 राज्य शासन द्वारा स्थानातरण नीति वर्ष 21-22 के अनुक्रम में खाद सुरक्षा अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रुप में आगामी आदेश तक पदस्थ किया जाता है। जिसमें 19 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं जिसमें शहडोल के बृजेश विश्कर्मा जो कि कार्यालय उप संचालक खाद एवं औषधि प्रशासन जिला शहडोल से कार्यालय उप संचालक खाद एवं औषधि प्रशासन जिला कटनी कर दिया गया है इसी तरह सुश्री मंजू वर्मा का कार्यालय उप संचालक खाद एवं औषधि प्रशासन जिला सीधी से कार्यालय उप संचालक खाद एवं औषधि प्रशासन जिला उमरिया किया गया है इसके साथ ही जबलपुर, सागर ,भोपाल, कटनी, टीकमगढ़ ,गुना, धार, बैतूल, ग्वालियर, दमोह, मुरैना, उज्जैन, पन्ना, गुना सहित देवास के अधिकारियों के स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारियों को सक्षम अधिकारी द्वारा 2 सप्ताह के भीतर अनिवार्यतय कार्यमुक्त किया जाए। कार्यमुक्त न किए जाने पर वे 2 सप्ताह पश्चात एक तरफा कार्यमुक्त माने जावेगे। इसके उपरांत इनके वेतन का आहरण नवीन पदस्थापना से ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed